पांच दिसंबर कर्नाटक भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी ने राज्य में अंतर-धार्मिक विवाह और गोहत्या के विरुद्ध कानून लाने के लिए शनिवार को प्रस्ताव पारित किया।

एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि सरकार इस बाबत आवश्यक निर्णय लेगी।

बेलगावी में शनिवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य नेता मौजूद थे।

कर्नाटक के पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने पहले ही संकेत दिया है कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान गोहत्या निषेध विधेयक लाया जाएगा।

गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य में लव जिहाद के विरुद्ध कानून लाया जाएगा और इस संबंध में उत्तर प्रदेश में लागू किये गए कानून का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version