रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय रक्षा बोर्ड  (केएसबी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज भेंट किया। राष्ट्रपति कोविंद ने इस तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

उल्लेखनीय है कि देश की सीमाओं पर शौर्य और पराक्रम दिखाने वाले जवानों को सम्मानित करने के लिए 1949 से प्रतिवर्ष सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए देशवासियों से आर्थिक सहयोग की अपील की जाती है। केंद्रीय स्तर पर यह कार्य रक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सैनिक बोर्ड करता है। इस दिन धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बांटकर किया जाता है। इस झंडे में लाल, गहरा नीला और हल्का नीला रंग होता है जो तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं।

धन संग्रह का मूल उद्देश्य युद्ध में शहीद होने वालों के परिजनों को आर्थिक सहयोग देना,  सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सेवानिवृत्त कर्मियों व उनके परिवार के कल्याण के लिए सहयोग करना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version