रांची।काफी अंतराल के बाद सोमवार से सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलनेवाले हैं। कोरोना को देखते हुए स्कूलों ने तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही आॅड-इवन रोल नंबर की तर्ज पर बच्चे स्कूल आयेंगे। वहीं निजी स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने की जिम्मेवारी अभिभावकों को सौंपी गयी है। फिलहाल दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की व्यवस्था हुई है। इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। बच्चों और शिक्षकों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी जरूरी होगी। साथ ही स्कूल के प्रवेश द्वार से लेकर कक्षा तक छह फीट की दूरी से छात्र कक्षा में प्रवेश करेंगे। शिक्षा विभाग ने 2,337 सरकारी हाइस्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है। स्कूल आनेवाले सभी बच्चों को सेनिटाइजर और मास्क मुफ्त दिये जायेंगे। नियमित रूप से स्कूलों में साबुन की भी व्यवस्था की जायेगी। इसे लेकर विद्यालय प्रबंध समिति को तीन माह की राशि भेज दी गयी है। बच्चों को इस अवधि में दो-दो मास्क मिलेंगे, जो धोने योग्य होंगे। सेनिटाइजर स्प्रे मशीन पंचायत या नगर निकायों के सहयोग से खरीदने को कहा जा रहा है।
आॅनलाइन पढ़ाई पर भी रहेगा फोकस
अन्य कक्षा के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गयी है। इनकी सुविधा के लिए इस सत्र में सिलेबस को कम किया गया है। नया सिलेबस विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है। संशोधित सिलेबस बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गयी है।
Previous Articleकड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे पुलिस अभ्यर्थी
Next Article ठंडी हवाओं से ठिठुर रहा झारखंड