रांची। रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक, महिला केरल की रहने वाली है और रांची के गोंदलीपोखर में रह रही थी। महिला कोरोना के एसिम्प्टोमेटिक लक्षण वाली है। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद महिला के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करायी जायेगी। ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके।
एंबुलेंस से पहुंची न्यू ट्रॉमा सेंटर
महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रिम्स की एंबुलेंस से उसे यहां लाया गया है। रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में महिला को भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि ट्रॉमा सेंटर में कोरोना के 2 संक्रमित मरीज पहले से भर्ती हैं। जिसका इलाज किया जा रहा है। केरल की महिला के भर्ती होने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या ती हो गयी है।