आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) महानगर की कार्यसमिति की बैठक बुधवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजयुमो पार्टी की रीढ़ है। युवाओं में बहुत बड़ी शक्ति होती है। इस देश के नवनिर्माण में युवाओं की अहम भूमिका रही है। भारत युवाओं का देश है। भारत के युवा देश में एक नई दिशा और दशा तय करेंगे जिस प्रकार प्रदेश की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। चुनाव के पूर्व वर्तमान सरकार ने युवाओं के साथ अनेकों वादे किए। सरकार में आते ही पांच लाख युवाओं को हर साल नौकरी देंगे। नौकरी नहीं देने पर 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा लेकिन सरकार में आते ही यह सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ धोखा किया है। जेपीएससी में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। आने वाले समय में झारखंड के युवा इन्हें सबक सिखाएंगे। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने आगामी दिनों की कार्यकारिणी की रणनीति युवा पदाधिकारियों के साथ साझा की। उनको लगातार संगठन को सशक्त बनाने और समाज की सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version