शिबू सोरेन ने आजीवन नशामुक्ति के लिए काम किया, हेमंत सरकार शराब बिकवाये यह शर्मनाक

रांची। झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सरकार को निशाने पर ले लिया। लोबिन हेंब्रम ने सदन में कहा कि शिबू सोरेन ने आजीवन नशामुक्ति के लिए काम किया, हेमंत सरकार शराब बिकवाये यह शर्मनाक है।

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आज भी शिबू सोरेन समाज को नशे से दूर रहने की सीख देते हैं। राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है। ऐसे में यहां दूसरे राज्यों खासकर छत्तीसगढ़ से शराब बेचने की मॉडल मंगा कर शराब बिक्री कराना शर्मनाक है।

शिबू का चेला हूं, यह नहीं होने दूंगा
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मैं शिबू सोरेन का चेला हूं। उन्होंने आदिवासी समाज सहित दूसरे समाज को भी शराब से दूर रखा। सरकार जो गलत काम करने जा रही है, वह मैं नहीं होने दूंगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version