नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 822 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार, 04 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 220 लोगों की मौत हुई है। वहीं, केरल में अब भी देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में तीन हजार 277 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। जबकि यहां इस दौरान 30 मौतें हुई हैं। वहीं, मौत के आंकड़े में 138 पहले हुई मौतों को भी जोड़ा गया है जिससे सोमवार शाम तक मौत का आंकड़ा 168 रिपोर्ट किया गया है।

मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही। पिछले 64 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 95 हजार, 014 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 40 लाख, 79 हजार, 612 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 10.79 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 64 करोड़, 94 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 128 करोड़, 76 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version