नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व विधायक उरीमाजालु के. रामभट के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंघ और भाजपा के इतिहास में रामभट जैसे दिग्गजों का विशेष स्थान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “जनसंघ और भाजपा के इतिहास में उरीमाजालु के. रामभट जी जैसे दिग्गजों का विशेष स्थान है। उन्होंने कर्नाटक में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगन से काम किया और लोगों के बीच अथक सेवा कार्य किया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। ओम शांति।”

कर्नाटक में पुत्तूर शहर के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता उरीमाजालु रामभट का सोमवार को कर्नाटक के बंटवाला कोम्बेट्टू स्थित उनके आवास पर उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version