कोलकाता। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने एक-एक वार्ड में पहली जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के महज डेढ़ घंटे के अंदर 137 नंबर वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार वसीम अंसारी की जीत की घोषणा की गई। इसी तरह से वार्ड नंबर 140 से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अबू अहमद तारीक जीत गए हैं। इसके अलावा 99 वार्डों में सत्तारूढ़ पार्टी फिलहाल आगे चल रही है। चार वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं जबकि माकपा और कांग्रेस दो-दो वार्डों में अभी भी आगे चल रहे हैं। एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।
Previous Articleटकराव : आधी आबादी से जुड़े हर फैसले पर क्यों उठता है विवाद
Next Article हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 452 अंक उछला
Related Posts
Add A Comment