आजाद सिपाही संवाददाता
लखनऊ। यूपी चुनाव की धमक तेज होते ही राजनीतिक मुलाकातों का सिलसिला भी तेज हो गया है। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के घर पहुंचे और बाद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन का एलान किया। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कहा कि सपा से गठबंधन का निर्णय लिया गया है।