गिरिडीह। जैन मुनियों की निर्वाण धरा सम्मेद शिखर – मधुबन में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मंराड़ी ने कार्यकर्ताओं का अहवान करते हुए कहा कि 2024 की चुनौतियों के लिए हमसब को तैयार रहने की जरूरत है। राष्ट्रीय विचारधारा पर आधारित हमारी पार्टी सर्वे भवंन्तु सुखिन – सर्वे सन्तु निरामया के आधार पर लगातार राष्ट्र की सेवा में तत्पर है।

मरांडी ने कहा कि हम सभी को निःस्वार्थ भाव से सेवा करके दुनिया के नक्से में भारत को विश्वगुरु का दर्जा दिलाना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार वगैर भेदभाव के सबका भला करने की दिशा में संजिदगी से काम कर रही है। कोराना काल इसका सबसे बडा उदहारण है, जहा हर भारतवासी को फ्री में वैक्सीनेशन किया गया एवं जरूरतमंदों को मुफ्त में अनाज मिला। प्रशिक्षण शिविर को पार्टी के राज्या सचेतक बिरंची नारायण व अन्य ने भी संवोधित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version