गुमला। नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान बिशुनपुर पुलिस ने हपाद जंगल से पुलिस का लूटा हुआ एक रायफल, एक देसी रायफल व भारी संख्या में गोली बरामद किया है। हालांकि, इस दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के रवींद्र गंझू दस्ते का सदस्य इंद्रदेव खेरवार भाग निकला।
यह जानकारी गुमला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने मंगलवार को बिशुनपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि एसपी गुमला को सूचना मिली थी कि रवींद्र गंझू के दस्ते का एक सक्रिय सदस्य इंद्रदेव खेरवार ससुर के ब्राह्मण भोज में शामिल होने के लिए ससुराल हपाद गांव आया हुआ है। इस पर सीआरपीएफ 158 व बिशुनपुर पुलिस की टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की लेकिन नक्सली फरार हो गया।
इसके बाद सीआरपीएफ 158 बटालियन व बिशुनपुर पुलिस ने मेटल डिटेक्टर एवं खोजी कुत्ते के जरिए हपाद जंगल में छुपा कर रखे गए एक 303 पुलिस से लूटा हुआ राइफल, 303 देसी राइफल, 76 पीस गोली, वुडलैंड कंपनी का एक जोड़ा जूता बरामद किया है।
लाल ने बताया कि छापेमारी दल में सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट सुधीर कुमार, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राम कुमार तिवतीया, थाना प्रभारी सदानंद सिंह, बिशुनपुर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान व सेट 8 के जवान शामिल थे।
Previous Articleटोयोटा का इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड, शानदार और दमदार
Next Article रांची में दो लाख की साइबर ठगी का आरोपित गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment