मेदिनीनगर। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में इस बात पर विस्तार से चर्चा की गयी कि जिले के किन इलाकों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाएं हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा जो स्थल बताया गया उस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में तरहसी के झलखंडी धाम देवी मंदिर में पेयजल,शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पांकी के माड़न में डे बोर्डिंग सेंटर के लिये विभाग को प्रस्ताव भेजने पर भी सहमति बनायी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version