रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को फोन से बात कराने वाले उनके सहयोगी सूरज पंडित से मंगलवार को पूछताछ कर रही है। ईडी रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को ईडी ने सूरज को समन किया था। सूरज पंडित पर आरोप है कि पंकज मिश्रा को फोन मुहैया कराया था। पंकज मिश्रा जब न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती थे, उस दौरान कई लोगों से बातचीत की थी। इसी मामले में ईडी सूरज से पूछताछ कर रही है।