रांची। कोलकाता कैश कांड मामले में ईडी ने सीबीआई को अहम दस्तावेज सौंपे हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने राजीव कैश कांड की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीबीआई कई अहम सबूत इकट्ठा कर रही है। सीबीआई की टीम ने वकील राजीव कुमार से भी पूछताछ की है। सीबीआई की पूछताछ में वकील ने खुद को निर्दोष बताया है। पूछताछ के लिए वकील को सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था।

सीबीआई को सौंपे गये अहम दस्तावेज
इस मामले की जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई की टीम रांची पहुंच चुकी है, इस मामले में कई अहम सबूत इकट्ठा कर रही है। सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए वकील राजीव कुमार को दफ्तर बुलाया था। राजीव कुमार ने इस मामले में सीबीआई के सामने अपना पक्ष रखा है। ईडी ने जिन दस्तावेज की प्रतिलिपि सीबीआइ को सौंपी है, उनमें पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में दायर आरोप पत्र, गवाहों के बयान जैसे अहम दस्तावेज भी शामिल हैं।
अमित अग्रवाल से भी हो सकती है पूछताछ

ध्यान रहे कि राजीव कैश कांड की जांच के दौरान ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ईडी ने जांच में यह पाया कि अमित अग्रवाल ने न्यायालय, ईडी और सरकार के अधिकारियों को बदनाम करने के लिए साजिश रच कर राजीव कुमार को 50 लाख रुपये देकर गिरफ्तार कराया है। इस मामले में अब राजीव कुमार के साथ- साथ व्यपारी अमित अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी।
कोलकाता पुलिस से की गयी थी शिकायत

इस मामले में कोलकाता पुलिस के पास भी कई तथ्य मौजूद हैं। कोलकाता पुलिस से की गयी शिकायत में अमित अग्रवाल ने बताया था कि पीआईएल मैनेज करने के लिए राजीव ने 10 करोड़ मांगे थे। एक करोड़ में डील तय हुई। इसी पैसे की पहली किश्त लेने वकील राजीव कुमार कोलकाता पहुंचे थे जहां उन्हें पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version