रांची। आगामी बुधवार यानी 14 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) बैठक होगी। बैठक शाम चार बजे से होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इसे लेकर सूचना जारी की गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कमरे में होगी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर सहमति मिलने की संभावना है।