हजारीबाग। बड़कागांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में रविवार सुबह एक छात्रा का शव कमरे में पंखे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।

जानकारी के अनुसार निशा कुमारी दसवीं क्लास की छात्रा थी और स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रविवार सुबह छात्रा का शव पंखे से लटकता मिली। स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी बड़कागांव पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्कूल में छात्रा की आत्महत्या की खबर से बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गये। ग्रामीणों का कहना है कि कस्तूरबा गांधी स्कूल में यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि एक ही हॉल में कई लड़कियां रहती हैं। फिर भी छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली और किसी की नजर भी नहीं पड़ी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version