स्वरूप भट्टाचार्य
बुंडू। बुंडू डीएसपी अजय कुमार के ऊपर एक स्थानीय युवक उज्ज्वल कुमार ने मारपीट कर हाथ तोड़ देने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना 19 दिसंबर की है। उनके कार्यालय में दोपहर को यह घटना घटी। युवक का इलाज रिम्स में हुआ। उसमें हाथ टूटने की पुष्टि हुई। हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया है। इस संबंध में युवक ने गुरुवार को न्यायालय सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया है और उचित कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार उज्ज्वल कुमार बुंडू के महावीर मंदिर गली का निवासी है। उसके पिता का नाम पिता राम प्रसाद महतो है। दरअसल, उज्ज्वल की महावीर मंदिर चौक बुंडू निवासी अर्चना देवी और उनके पति कन्हैयालाल के साथ विवाद है। उसकी जांच करने 4 दिसंबर को बुंडू पुलिस गयी थी। इसके बाद पुलिस ने उज्ज्वल को फोन पर 19 दिसंबर को डीएसपी से मिलने के लिए कहा। जब युवक उनसे मिलने उनके कार्यालय पहुंचा, तो डीएसपी और एक पुलिसकर्मी ने उज्ज्वल के साथ जम कर मारपीट की। साथ ही कहा कि किसी को शिकायत करोगे, तो जान मार देंगे। इसके बाद थाना में कई कागजात साइन करा कर वापस भेज दिया। उसके शरीर पर मारपीट के निशान हैं और हाथ टूटा है। पहले बूंडू में इलाज कराया, फिर रिम्स में इलाज कराया। उसने न्यायालय और पुलिस के वरीय अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी है और न्याय की मांग की है।