साहेबगंज नगर पंचायत इलाके के छह टोल पर पंकज मिश्रा अपना नियंत्रण करना चाहता था, ताकि अवैध खनन के जरिये वाहनों को आसानी से पार करा सके. यह दावा ED ने किया है. इस काम में वह कई अधिकारियों को डराता धमकाता भी रहता था. जांच के दौरान ईडी को पंकज मिश्रा के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों की कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है.

इसमें अधिकारियों को खनन से संबंधित सभी कागजी दस्तावेज आसानी से तैयार करने और किसी प्रकार की आपत्ति नहीं करने की बात कही गयी है. उस इलाके में अवैध माइनिंग की 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, लेकिन किसी में भी कार्रवाई नहीं की गई, और अवैध माइनिंग लगातार जारी रही. पंकज यादव अपने पक्ष में स्थानीय अपराधियों को संगठित कर कई लोगों को धमकी भी देता था. इनके सहयोग से अवैध खनन का कार्य करता था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version