आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भारत के घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से खेला जाने वाला सबसे बड़ा टूनार्मेंट 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है। झारखंड की टीम को एलिट ग्रुप सी में रखा गया है। झारखंड का केरल के साथ पहला मुकाबला 13 दिसंबर को जेएससीए स्टेडियम में होगा। जेएससीए की तरफ से मैच की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। भारत के प्रमुख घरेलू टूनार्मेंट के नये फॉर्मेट के तहत रणजी ट्रॉफी को एलीट और प्लेट श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसका मतलब है कि दो विजेता होंगे। एलीट ग्रुप की बात करें तो मौजूदा 32 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इसमें आठ टीमें हर ग्रुप में शामिल हैं। राउंड रॉबिन प्रारूप में ग्रुप स्टेज खेले जाने के बाद हर ग्रुप की दो बेस्ट टीमें क्वार्टरफाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। प्लेट ग्रुप में 15 लीग मैचों के साथ 6 टीमें शामिल हैं और शीर्ष चार सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। बीसीसीआई ने यह फैसला टूनार्मेंट को और मुश्किल बनाने और टीमों के बीच ज्यादा प्रतिस्पर्धा करने के लिए किया गया है। 13 दिसंबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के प्लेट ग्रुप का फाइनल 25 जनवरी से 29 जनवरी तक खेला जाएगा। एलीट ग्रुप का फाइनल 16 फरवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा। प्लेट ग्रुप का फाइनल खेलने वाली दो टीमों को अगले सीजन में प्रमोशन दिया जायेगा और वो एलीट ग्रुप में खेलती नजर आएंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version