साहिबगंज। साहिबगंज जिले के बोरियो की रेबिका पहाड़िन की मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों ने उन्होंने भावभीनी विदाई दी। शव यात्रा में डीसी-एसपी भी शामिल रहे। प्रशासन की मौजूदगी में रेबिका को मिट्टी दी गई और उसे ताबूत में दफना दिया गया।
रेबिका का अंतिम संस्कार गोंडा पहाड़ स्थित उसके गांव में किया गया। रेबिका के परिजनों ने कहा कि मृतक का चेहरा तक नहीं देख पाए। लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने दुःख व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की और सरकार से फास्ट ट्रैक के माध्यम से दोषी को सजा दिलाने की मांग की।
इससे पहले पुलिस शव को ताबूत में भरकर उसके घर पहुंची, जहां परिजन ताबूत को घेरकर रोने लगे। गांव में मातम का माहौल है। दृश्य देख लोगों के लिए आंसुओं को रोक पाना मुश्किल हो रहा था। अंतिम क्रिया के दौरान डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा बीडीओ टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में दिलदार अंसारी ने रेबिका पहाड़िन की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। इस मामले में बोरियो थाना में रेबिका के पति दिलदार सहित तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया गया है। इस हत्याकांड में अब तक 10 लोगों की भूमिका सामने आ चुकी है। सभी संलिप्त लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।