गुमला  । बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी-हाफ़ू मुख्य पथ पर घुनसेरा ढोंढा के समीप गुरुवार को एक गर्भवती महिला और उसकी दो साल की बेटी की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह राहगीरों की नजर शवों पर पड़ी। सूचना मिलने के बाद बसिया के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर एस.एन.मंडल व थाना प्रभारी छोटू उरांव पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की शिनाख्त अमीषा देवी (28) और बेटी सोनाक्षी (2) के रूप में हुई है। महिला का मायका घटनास्थल से कुछ ही दूर बनई मिंजरा टोली गांव में है। दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि मृतका अमीषा देवी की मां ब्रिजिनिया देवी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद एवं मृतका के पति मिथिलेश गोप पर लगाया है। उसने बताया है कि मिथिलेश गोप के साथ उसकी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद भी मिथिलेश का एक और महिला से प्रेम संबंध था। इस कारण वह मेरी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करता रहता था। इसे लेकर कई बार पालकोट थाना में भी सूचना दी गई थी । ब्रिजिनिया ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी ने अपने पति द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी एवं मायके आने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं आई और गुरुवार अहले सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली । ब्रिजिनिया ने ये भी बताया कि उसकी बेटी लगभग 8 महीने की गर्भवती थी । इधर पुलिस मामलें की तहकीकात में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version