रांची। रांची में किशोरियों को शराब और हुक्का परोसने वाले रूफटॉप बार और लाउंज के खिलाफ झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गयी है। याचिका में कहा गया है कि राजधानी के कई रूफटॉप बार एवं लाउंज 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब और हुक्का परोस रहे हैं। इससे युवाओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जनहित याचिका में उत्पाद एवं मद्य निदेशक, डीजीपी, एसएसपी एवं कई अंचल अधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया है। प्रार्थी सुनील कुमार सिंह ने पीआइएल के माध्यम से शहर में अवैध रूप से संचालित रूफटॉप बार का संचालन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।