आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित सब जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में झारखंड बालक वर्ग की टीम उपविजेता बनी थी। बालिका वर्ग की टीम को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। आज चक्रधरपुर स्टेशन में खिलाड़ियों के पहुंचने पर खूंटी जिला रग्बी एसोशिएसन और पश्चिमी सिंहभूम जिला रग्बी एसोशिएसन की ओर से खिलाड़ियों को माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। खूंटी जिला से प्रतिनिधि के तौर पर अंजनी कुमार मिश्र, हेमंत कुमार और पश्चिमी सिंहभूम रग्बी संघ के सचिव नरेश हस्सा तथा सतीश महाराणा ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। ज्ञात हो कि झारखंड टीम के बालक वर्ग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान को हराकर सेमी फाइनल मैच में केरल को हराया। फाइनल में झारखंड का मुकाबला गत वर्ष के विजेता बिहार की टीम से हुआ था जहां रोमांचक मुकाबले में झारखंड की टीम बिहार से 10-0 से पराजित हुई। झारखंड की ओर से आनंद केरकेट्टा, नमजन मुंडु, सुखदेव मुंडु, उत्तमधान, प्रतीक कुमार तथा सुशांत बघवार ने टीम की ओर से कई स्कोर किए और टीम को फाइनल तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आगमन पर झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु कुमार जलान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सचिव हेजाज असदक, खूंटी जिला रग्बी संघ के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार रग्बी के वरिष्ठ खिलाड़ी सह टीम के कोच संजय हेरेंज, अभिषेक टूटी और खिलाड़ी सुकेश कांडुलना, शादाब खान, रॉबर्ट होरो, अलका टोपनो, सहित कई खेल प्रेमियों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version