रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में बुधवार को मिड डे मील के लगभग 100 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में केस के मुख्य आरोपित संजय तिवारी की अदालत में पेशी हुई। अदालत में बुधवार को चार्जफ्रेम की प्रक्रिया की जानी थी लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत से आग्रह किया कि डिस्चार्ज पीटीशन दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया जाए। इसपर ईडी के अधिवक्ता ने विरोध किया।

ईडी के अधिवक्ता के विरोध के बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए नौ जनवरी की तिथि निर्धारित की है। मामले में अब अगली सुनवाई के दिन आरोपित की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन फाइल किया जाएगा। मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे। यह मामला सितम्बर 2017 का है।

इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले लिया। वर्ष 2021 में ईडी ने कांड दर्ज कर केस टेक ओवर किया है। इस मामले में बैंक के अफसरों की भी संलिप्तता थी। बैंक के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version