आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रविवार को झारखंड प्रशिक्षित अमीन एसोसिएशन का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएशन के केंद्रीय संयोजक अमन तिवारी ने करते हुए राज्य सरकार से प्रशिक्षित अमीनो की स्थाई बहाली करने का मांग की। उन्होंने कहा कि 2017 में पिछली सरकार ने स्थाई अमीन की बहाली की थी। उस वक्त पूरे राज्य में प्रशिक्षित अमीनो की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। रिक्त सीट के अनुपात में अभ्यर्थियों की कमी थी जिसके कारण काफी सीट रिक्त रह गए थे। उसके बाद पूरे राज्य में कई कालेजों में अमीन की एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूवात हुई तब से लेकर अभी तक हजारों की संख्या में प्रशिक्षित अमीन बेरोजगार बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने संविदा पर अमीनों की नियुक्ति के बजाए स्थाई नियुक्ति करने की मांग रखी। बता दें कि पिछले 4 वर्षों से अमीन एसोसिएशन स्थाई अमीनो की नियुक्ति को लेकर संघर्षरत है। उक्त बैठक में संघ के कई पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य शामिल हुए। जिनमें सहसचिव बीरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, अनिल महतो, रेखा कुमारी, भारत पांडेय, राहुल सिन्हा, परशुराम मानकी, राजू कुमार, नागेंद्र महतो, सतीश कुमार, अंकित कुमार, संजय सिंह, दिलेश्वर सिंह, रितेश साहू, दीपक महतो, अनिकेश कुमार आदि कई छात्र उपस्थित हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version