रांची, 31 दिसम्बर। राजधानी रांची में नए वर्ष के मद्देनजर पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल और मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को बताया कि शहर के सभी पिकनिक स्पॉट,मंदिरों, डैम, पार्क में न्यू ईयर को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। खासकर होटलों और रेस्टोरेंट जहां पर न्यू ईयर की लेट नाईट पार्टी आयोजित होगी वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अतिरिक्त फोर्स थाने को भी मुहैया कराया गया है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया।

शराब पीकर चलने और छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं

नये साल में शराब पीकर यदि कोई वाहन चलाता मिला तो उसकी खैर नहीं है। इसके लिए डंक एंड ड्राइव के अलावा अलग से जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने निर्देश दिये है कि रेस ड्राइविंग करने वालों पर नजर रखी जाये। साथ ही महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करने वालों पर दंडाधिकारी और पुलिस बलों को विशेष नजर रखने को कहा गया है।

68 स्थानों पर पुलिस बलों की हुई तैनाती

नये वर्ष को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से 68 स्थानों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वर्ष 2022 के अंतिम दिन और नव वर्ष 2023 के अवसर पर विभिन्न डैमों, नदी, जलाशयों एवं पर्यटक स्थलों पर यह तैनाती की गयी है। जिला के विभिन्न 26 स्थलों पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दंडाधिकारी 31 दिसम्बर के पूर्वाह्न सात बजे से पांच जनवरी तक तैनात रहेंगे।

26 स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती

जिला प्रशासन की ओर से 26 स्थानों में दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है। इनमें रॉक गार्डन, कांके डैम, सिदो-कान्हू पार्क, मछली घर ,नक्षत्र वन, हटिया डैम, हुण्डरु फॉल, दशम फॉल, दिउड़ी मंदिर, सूर्य मंदिर, जोन्हा फॉल, गेतलसूद डैम, सीता फॉल, गौतम धारा, रुक्का डैम, ऑक्सीजन पार्क, बिरसा मुण्डा पार्क, स्वर्ण रेखा, मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र, जैविक उद्यान, फन कैशल पार्क, डोरंडा स्थित श्रीकृष्णा पार्क, पहाड़ी मंदिर, टैगोर हिल, धुर्वा डैम और पिठोरिया घाटी शामिल हैं।

बिना लाइफ जैकेट के अनुमति नहीं

नदी, जलाशयों, डैम, फॉल विभिन्न प्रकार के वाटर बॉडी में बोटिंग करने वाले नावों में बिना लाईफ जैकेट पहने किसी भी सैलानी को बोटिंग की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके अलावा गहरे जलस्तर वाले स्थान के पास स्नान करने और वहां तक जाने पर भी रोक रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version