रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पुंदाग रोड, मंगलम एन्क्लेव में रहनेवाले राकेश रंजन की हत्या की कातिल दूसरी पत्नी प्रीति रंजन निकली। रांची पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। अरगोड़ा पुलिस ने महिला प्रीति रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला प्रीति रंजन मृतक राकेश रंजन की दूसरी पत्नी है। सोमवार की सुबह करीब 12 बजे महिला को हवाई नगर स्थित किराये के मकान से पकड़ा गया है। महिला पर पति स्व राकेश रंजन की हत्या का आरोप साबित हुआ है। महिला थाना में रख कर प्रीति रंजन से पूरे मामले में पूछताछ चल रही है।
पुलिस को महिला के खिलाफ मिले हैं कई साक्ष्य
अरगोड़ा पुलिस को जांच में गिरफ्तार महिला प्रीति रंजन के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। मृतक राकेश रंजन ने 1.50 करोड़ का बीमा कराया था, जिसकी नॉमिनी गिरफ्तार महिला प्रीति रंजन थी। वहीं, घटना के दिन सीसीटीवी कैमरा का बिजली कट कर दिया गया था, जबकि, महिला जब तक राकेश रंजन के घर पर थी, उस वक़्त तक सीसीटीवी कैमरा चल रहा था। इसके अलावा भी पुलिस को कई सबूत महिला के खिलाफ मिले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version