-धीरज साहू प्रकरण में नैरेटिव सेट करने की साजिश रची जा रही
-रांची। राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापामारी प्रकरण में झामुमो ने भाजपा पर पलटवार किया। केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आइटी रेड को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इस मामले में जब तक आधिकारिक तौर पर सारी बात सामने नहीं आ जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। पूरे प्रकरण में एक नैरेटिव सेट करने की साजिश रची जा रही है।
कहा कि यह तो आइटी विभाग का रूटीन कार्य है। इससे पहले किसी उद्योगपति के यहां छापेमारी नहीं हुई है क्या? पैसा किसका है? कहां से आया है। ये सब आइटी के अधिकारी पता कर लेंगे। सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर भाजपा वालों को पेट में दर्द क्यों हो रहा है? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है कि बाबूलाल जी को सब पता है कि किसका-किसका पैसा है, कहां से आया है। अगर बाबूलाल के इस बयान का आधार क्या है और यदि आधार नहीं है, तो शर्म आनी चाहिए। कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार लगातार लोगों तक पहुंच रही है। इससे भाजपा में खलबली है। इस तरह की बातें कोई राष्ट्रीय पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी करे, तो यह बहुत ही अशोभनीय है।
पीएम दिखायें गंभीरता
सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं और संसद का सत्र भी चल रहा है, लेकिन वे अखबार में प्रकाशित खबर को पोस्ट कर देते हैं और भाजपा के सारे नेता डमरू लेकर शुरू हो जाते हैं। इस प्रकरण को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। यह गलत है।