रांची। एडीजी अभियान संजय आंनद राव लाठकर सभी जिलों के एसएसपी, एसपी के साथ चार दिसम्बर को समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में डायल-112 से संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर चर्चा की जायेगी। समीक्षा के दौरान आवंटित टैब का उचित संचालन,यूपीएस, पावर सप्लाई के संबंध में,डीसीसी के डिस्पेचर की कार्य क्षमता और शैली के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण,डीसीसी में कार्यरत बल के अतिरिक्त नये पदाधिकारी और कर्मियों की आवश्यकता,सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से संबंधित समस्याओं का निवारण सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

डायल-112 एक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) है। यह केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version