विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 12:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही हंगामा करने को लेकर विपक्षी विधायक बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. इस बीच दीपिका पांडे सिंह अपनी बात सदन में रख रही थीं. तभी बीजेपी के विधायक और मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और काफी जोर से हंगामा करने लगे जिसके बाद स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने दोनों विधायकों को निलंबित कर दिया. वहीं जेपी पटेल को बाहर जाने का निर्देश दिय़ा.बिरंची नारायण और भानु प्रताप शाही को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है हालांकि जे पी पटेल के लिए स्पीकर ने निलंबन का कोई निर्देश नहीं दिया है.
स्पीकर के इस फैसले के बाद बीजेपी के सभी विधायक सदन से वाकआउट कर गए
Previous Articleप्रश्नकाल को हंगामाकाल कर दें क्या: स्पीकर
Next Article साहिबगंज में दाहू यादव के घर पर सीबीआई की छापेमारी