उधमपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजूरिया ने एक प्रेस के दौरान उधमपुर रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस का स्टाॅप बनने पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व पीएमओ में मंत्री डाॅ.जितेंद्र सिंह का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि इससे जिला उधमपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा तथा वह अब उधमपुर से दिल्ली व दिल्ली से उधमपुर का सफर बंदे भारत एक्सप्रेस पर कर सकेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के आगे उधमपुर का नाम लिखने और रामनगर रेलवे स्टेशन का नाम रौन दोमेल रखने की मांग प्रधानमंत्री से की। उनका कहना था कि उधमपुर रेलवे स्टेशन का टिकट पर नाम नहीं आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है तथा टिकट पर केवल शहीद कैप्टन तुषार महाजन लिखने से भ्रमित रहते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से एक बार फिर आग्रह किया कि यात्रियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के आगे उधमपुर भी जोडें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version