दुमका। नए वर्ष को लेकर दुमका जिला का पर्यटक स्थल गुलजार होने लगा है। पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। मसानजोर डैम दुमका से करीब 42 किमी दूर में है। दुमका जिला के अलावा पश्चिम बंगाल के काफी अधिक संख्या में पर्यटक मसानजोर डैम पहुंचने लगे हैं।

सिर्फ कुछ दिनों में नए साल का आगमन होने वाला। इससे लेकर लोग दिसम्बर माह से लेकर नए साल के जनवरी माह तक घूमना पसंद करते हैं। इस दौरान सारे पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। लेकिन दुमका का मसानजोर डैम पर्यटकों के लिए पंसदीदा स्थलों में से एक है। हालांकि इस डैम के अलावा दुमका में कई सारे पिकनिक स्पॉट है। लेकिन मसानजोर डैम इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

वन विभाग की ओर से भीड़ को देखते हुए एकोफ्रेंडली कॉटेज का काम चल रहा है और इसका कार्य समाप्त होने के बाद ये सभी कॉटेज सैलानियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version