रांची। संत आशारामजी बापू साधक परिवार और सत्य साहित्य सेंटर रांची के द्वारा शुक्रवार को रेडियो स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर प्रांगण में गीता जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संत श्री आशारामजी बापू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। इस अवसर निवर्तमान पार्षद अशोक यादव, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी और साधक भाई-बहन की ओर से विधि-विधान से तुलसी पूजन के साथ गुरु की आरती भी की गयी।
इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 500 तुलसी पौधा, 500 भगवत गीता, कैलेंडर और संस्था की पत्रिका ऋषि प्रसाद और तुलसी रहस्य पुस्तक का वितरण किया गया। मौके पर अशोक यादव ने कहा कि संस्था के इस कार्य से सनातन संस्कृति और भी मजबूत होगी। तुलसी एक पौधा नहीं है, यह एक भगवान का स्वरूप है। तुलसी पत्ता के बिना कोई भी पूजा अधूरी है। सत्य साहित्य सेंटर की दीपांजलि ने बताया कि तुलसी पूजन, भगवत गीता पुस्तक पूजन हमें प्रतिदिन करना चाहिए। प्रत्येक को अपने घरों में तुलसी का पौधा भी लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुलसी की महत्ता इसके औषधीय गुणों को बताने और युवा वर्ग को सनातनी संस्कृति से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम संत आशाराम बापू के द्वारा प्रारंभ कराया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को भी तुलसी पौधा और धर्म-संस्कृति की जानकारी देते रहें।
इस मौके पर 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस के दिन रातू रोड स्थित सेंटर में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होने का एलान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद, मनीष, गौतम जयसवाल, धर्मेंद्र तिवारी, राजीव सिंह, प्रेम साहू, सचिन इंदवार, दीपांजलि, नमिता जयसवाल, श्वेता कुमारी, सबिता समेत अन्य उपस्थित थे।
सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने की मुहिम तेज, 500 तुलसी पौधे और भगवत गीता वितरित
Previous Articleराष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता: झारखंड की टीम घोषित
Next Article नये स्टार्टअप से एससी-एसटी महिलाओं के अरमानों को पंख