साहिबगंज। रांची सीबीआई की टीम बुधवार को अवैध खनन मामले की जांच करने नीबू पहाड़ पहुंची। सीबीआई की टीम 40 मिनट तक वहां रुकी और आवश्यक जानकारियां जुटाकर निकल गयी। इससे पूर्व मंगलवार को सीबीआई की टीम शोभनपुर भट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पहुंचकर जांच की थी।

सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम साहेबगंज पहुंची। टीम सोमवार से ही वहां जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई टीम परिसदन में रुकी हुई है। इस मामले में सीबीआई जल्द और लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते सात दिसंबर को सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम ने एक साथ पंकज मिश्रा सहित आठ लोगों के यहां छापेमारी की थी। इस मामले में विजय हांसदा ने 30 जून, 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था। दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था। इसी केस को सीबीआई ने टेक ओवर किया है। नींबू पहाड़ मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद बीते 24 नवंबर से जांच शुरू की है। सीबीआई की टीम अब तक पांच बार यहां जांच के लिए आयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version