लोहरदगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को तहत शनिवार को कुडू प्रखंड के दो पंचायतों चीरी तथा जीमा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आमजनों के विकास तथा कल्याण के लिए कटिबद्ध है।

केंद्र सरकार के द्धारा पिछले आठ सालों से दस जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जेएसएलपीएस के तहत महिलाओं को विकास, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,हर घर नल जल योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है।

उन्होंने कहा कि योजना के संचालन क मुख्य उद्देश्य आमजनों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। पिछले नौ सालों में भारत देश एक विकसित भारत देश के रूप में उभर रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लगातार परिवर्तन हो रहा है, लोहरदगा जिला कृषि प्रधान जिला है, नए तकनीक से खेती करने की जरूरत, बदलते भारत का साक्षी बने।

विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने कहा कि केंद्र सरकार आमजनों के विकास व कल्याण को लेकर विभिन्न तरह की योजनाओ का संचालन कर रही है। आमजन इसका लाभ लें। मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए शपथ लिया गया। साथ ही नैनो युरिया का ड्रोन के माध्यम से आधा दर्जन किसानों के खेतों में छिड़काव किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version