नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने शनिवार को कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा डॉ. अनिल वहल के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

इस दौरान समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि हिंदू राव हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. अनिल वहाल, कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण अपने प्राण गवां दिए थे। उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा एक करोड़ की सहायता राशि सौंपी गई।

डॉ. अनिल कुमार वहल हिंदू राव हॉस्पिटल के एनेस्थीसिया विभाग में सीएमओ के तौर पर कार्यरत थे। अस्पताल में कोरोना से लड़ते हुए वह जिंदगी की जंग नहीं जीत पाए और 11 मई, 2021 को उनकी मृत्यु हो गई। 1981 से चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर रहते हुए उन्होंने एसडीएन शाहदरा, कस्तूरबा अस्पताल दरियागंज व हिंदू राव अस्पताल में बतौर चिकित्सक अपनी सेवाएं दी और अपने मरीजों के साथ सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार कायम किया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

मंत्री ने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version