नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

शाह ने मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा कर लिखा कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से प्रदेश में भाजपा की सरकार को चुना है, मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री साय उन्हें निश्चित पूरा करेंगे और प्रदेश की संस्कृति व छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version