रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड विधानसभा में राज्य के उभरते हुए स्टार क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन मिंज ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बनने पर रॉबिन मिंज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।

रॉबिन मिंज आदिवासी समुदाय के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं तथा गुमला जिला के रहने वाले हैं। आईपीएल ऑक्शन 2024 में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने रॉबिन मिंज को विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version