पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 दिसम्बर को शिवहर जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के शिवहर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के प्रयास से बरसों से उपेक्षित जिले के एकमात्र ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल देकुली धाम के जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे। दीपक कुमार के इस प्रयास की सराहना जिले में होने लगी है। मुख्य सचिव रहते हुए दीपक कुमार ने अपनी माता के नाम पर कीमती जमीन देकर कमरौली स्थित पैतृक गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया था, जहां लोगों को अब इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके बाद जिले के कई विकास कार्यों को उनके प्रयास से पूरा किया गया

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version