-सिंगापुर में माइक्रोन प्लांट का मुख्यमंत्री पटेल ने किया दौरा
गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने दौरे के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार सुबह सिंगापुर स्थित माइक्रोन के असेंबली और टेस्टिंग प्लांट का दौरा किया। इस दौरान माइक्रोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की जानकारी दी।
माइक्रोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और गुजरात प्रतिनिधिमंडल को गुजरात के साणंद में माइक्रोन द्वारा स्थापित किए जा रहे सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लांट के संबंध में भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री पटेल ने सिंगापुर प्लांट के दौरे के दौरान बातचीत में भारत में एकमात्र गुजरात द्वारा बनायी गयी अपनी विशिष्ट सेमीकंडक्टर नीति का विवरण दिया। सेमीकंडक्टर सहित ग्रीन हाइड्रोजन, ई-मोबिलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने वाला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 ‘गेट वे टू द फ्यूचर’ थीम के साथ आयोजित किया जाना है।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री व गुजरात प्रतिनिधिमंडल का माइक्रोन असेंबली एवं टेस्टिंग प्लांट का यह दौरा उपयोगी बनेगा। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. जे. हैदर और गुजरात प्रतिनिधिमंडल के सदस्य शामिल हुए।