नियम कानून को ताख पर रखकर बना दिया अंचल निरीक्षक

कटकमदाग । हमेशा सुर्खियों में रहने वाला कटकमदाग अंचल कार्यालय इन दिनों नियम कानून के विरुद्ध लिये गये फैसलों के लिए फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। मामला कटकमदाग अंचल कार्यालय का है, जहां अंचल निरीक्षक दिलीप गुप्ता के रिटायर होने के बाद एक चिट्ठी निकालकर हल्का कर्मचारी बालेश्वर कुमार को अंचल निरीक्षक का पदभार दिया जाता है। बालेश्वर कुमार के द्वारा अंचल निरीक्षक का पदभार ग्रहण किया जाता है। तब आमजन को लगता है कि अब अंचल निरीक्षक के होने से उनका रुका हुआ काम हो जायेगा। पर वर्तमान अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा चार दिन पूर्व एक चिट्ठी फिर निकाली जाती है जिसके अनुसार वर्तमान अंचल निरीक्षक बालेश्वर कुमार को हटाते हुए हल्का कर्मचारी अमित कुमार राय को कटकमदाग अंचल निरीक्षक का पदभार दिया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्या कारण रहा कि 15 दिनों के अंदर ही बालेश्वर कुमार को हटाते हुए अमित कुमार राय को अंचल निरीक्षक बनाया गया, जबकि अमित कुमार राय इसी कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेवाली के निवासी हैं। हल्का कर्मचारी अमित कुमार राय पहले से ही अपने होम ब्लाक के कई पंचायतों के प्रभार में है। जिससे पहले ही वह सवालों के घेरे में है। अब उसी अमित कुमार राय को अंचलाधिकारी के द्वारा कटकमदाग अंचल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है। अंचलाधिकारी के द्वारा लिया गया यह फैसला कई सारे सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर किस नियम कानून के तहत एक ऐसे व्यक्ति को पूरे प्रखंड का कार्यभार सौंप दिया जो उसी प्रखंड क्षेत्र का निवासी है और पहले से ही सवालों के घेरे में रहा है। बताते चलें कि इसी कटकमदाग अंचल के पूर्व बड़ा बाबू जिन्हें फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
जब इस पूरे मामले पर कटकमदाग अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में स्टाफ की कमी है तथा उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि संबंधित कर्मचारी इसी ब्लाक से है। जांच कर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version