जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचेंगे। वे शाम में सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित झामुमो की कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में केंद्रीय कमेटी के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम की जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी के सदस्य और पार्टी के सभी विधायक व नेतागण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सभी के साथ संवाद करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल सिदगोड़ा टाउन हॉल का दौरा किया। इस संबंध में झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री कार्यकतार्ओं को यह संदेश देंगे कि किस तरह से वह जानता के बीच जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाए और संगठन को कैसे मजबूत किया जाए। रात्रि विश्राम के बाद 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
सीएम दो दिवसीय दौरे पर 6 को आयेंगे शहर, पार्टी नेताओं से करेंगे संवाद
Related Posts
Add A Comment