बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा के निकट रहावन कैंप में सीआरपीएफ 26 बटालियन के एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में रहावन ओपी के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को सीआरपीएफ 26 बटालियन के रामबाबू राय (40) ने अपने ही राइफल से गोली चला ली, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर वे रहावन कैंप पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि रामबाबू राय रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित रंका के रहने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं। शव का पोस्टमार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।