विष्णुगढ़। प्रखंड सह अंचल परिसर में बुधवार को आहूत एक बैठक में पीडीएस डीलर संघ ने नए साल की पहली तारीख से 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है संघ के सदस्य काला बिल्ला लगाकर बैठक में शामिल हुए थे। केंद्र तथा राज्य सरकारों की नीतियों के विरोध में हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया डीलर्स एसोसियेसन फेडरेशन द्वारा किया गया है। मांगों में तीस हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने, तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कमीशन तथा हैंडलिंग लॉस की भरपाई करने की मांगें प्रमुख हैं। साथ ही कोरोना काल मे वितरण किये गए खाद्यानों व एनएफएसए के बकाए कमीशन के भुगतान की मांग है। शम्भू नाथ पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गोवर्धन प्रसाद, गोविंद पटेल, जवाहर राम, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, पच्चू रविदास, जवाहर राम, महावीर महतो, हीरो राम, नंदकिशोर प्रसाद, भिखनी देवी, बच्चन राम मेहता, बलदेव रविदास, फारूक मलिक, सुरेश रजवार, भुनेश्वर रविदास, जेहल महतो आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version