मास्को। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रूस के पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंच गए। वार्ताओं का दौर भी शुरू हो गया है। वह सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएंगे। जयशंकर ने इस संबंध में कुछ फोटो और विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया है।

विदेशमंत्री जयशंकर अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत में विभिन्न द्विपक्षीय संबंधों तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वह रूस के उप प्रधानमंत्री तथा उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मांतुरोव से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने सबसे पहले रूसी रणनीतिक समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बातचीत की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version