कोलकाता। दक्षिण दम दम नगरपालिका के पूर्व मेयर पाचू रॉय शुक्रवार को एक बार फिर ईडी कार्यालय में पेश हुए। वह शुक्रवार सुबह ईडी कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स गए जहां उनसे पूछताछ हुई है। जब उनसे पूछा गया कि वह ईडी दफ्तर क्यों आए तो उन्होंने कहा कि तलाशी के बाद ईडी कुछ दस्तावेज लेकर आई है। उस संबंध में उनसे पूछताछ की जाएगी।

पाचू से पहले भी पूछताछ हो चुकी है हैं। उस वक्त ईडी के सूत्रों से पता चला था कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत उन्हें तलब किया गया था। ईडी फिलहाल राज्य में भ्रष्टाचार के कई आरोपों की जांच कर रही है। इनमें से एक है नगर निगम नियुक्तियों में ”भ्रष्टाचार” का आरोप।

शुरुआत में भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए गए कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी के सूत्रों से प्रमोटर अयन शील का नाम सामने आया था। घटना की शुरुआत बीते 19 मार्च को हुई। ईडी ने साल्ट लेक स्थित अयन के दफ्तर और हुगली स्थित उनके घर की तलाशी ली। उसी समय नगर पालिकाओं में नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version