रांची। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर दामोदर रोपवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कोलकाता कंपनी, जो देवघर के त्रिकुट में रोपवे चलाने का काम करती है, उसे ब्लैकलिस्ट कर उस पर नौ करोड़ जुर्माने लगाने की मांग की है।
श्री प्रकाश ने अपने पत्र में बताया है कि 10 अप्रैल 2022 को कंपनी की लापरवाही के कारण घटित हुई घटना में तीन की मृत्यु हो गयी। कई लोगों की घायल होने के मामले की जांच के लिए गठित एक्सपर्ट कमेटी ने रोपवे संचालक को उक्त घटना के लिए दोषी ठहराया है।
श्री प्रकाश ने लिखा है कि झारखंड सरकार ने एक जनहित याचिका में भी उच्च न्यायालय को यह सूचित किया था कि वह कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी। राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने भी विधानसभा में कंपनी पर 9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही थी, लेकिन झारखंड सरकार की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दामोदर रोपवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कोलकाता कंपनी की अन्य राज्यों में भी इतिहास खराब रहा है। इसलिए झारखंड सरकार इसे ब्लैकलिस्ट करे और दामोदर रोपवे से 9 करोड़ रुपये जुर्माना वसूले। आग्रह किया है कि बड़ी संख्या में बाबा नगरी देवघर आने वाले पर्यटकों के हित में पूर्ण सुरक्षा उपायों के साथ रोपवे को पुन: प्रारंभ किया जाये।
दामोदर रोपवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कोलकाता को ब्लैकलिस्ट करे सरकार: दीपक प्रकाश
Previous Articleसंजय सेठ के सवाल पर अमित शाह ने दिया जवाब
Next Article अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ ट्रायल
Related Posts
Add A Comment