-प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
आजाद सिपाही संवाददाता
अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही है। यहां 17 जनवरी 2024 को कार्यक्रम की शुरूआत हो जायेगी। सप्ताह भर आयोजन चलेंगे। उससे पहले विभिन्न प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है। इसी कड़ी में अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले शुक्रवार को ट्रायल हुआ। रनवे पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग करायी गयी। यहां 2200 मीटर के रन-वे पर एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग हुई। सिविल एविएशन के अधिकारी इस एयरक्राफ्ट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। अब जल्द ही अयोध्या से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी।
30 दिसंबर को पहली उड़ान:
मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को होने जा रहा है। इसी दिन दिल्ली से पहली उड़ान हवाई अड्डे पर उतरेगी। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है। गौरतलब है कि इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से संचालित होने वाली पहली एयरलाइन होगी। अयोध्या एयरलाइन कंपनी का 86वां डोमेस्टिक डेस्टिनेशन होगा। फ्लाइट के जरिए 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय हो जायेगी। दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 11.20 बजे पहुंचेगी। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 10 बजे उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी तैयारियां की हैं। इस फ्लाइट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या करीब 12 बजे पहुंचेंगे। उनका विमान भी इसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन:
अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की नयी बिल्डिंग पूरी बनकर तैयार हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह दो घंटे वहां रहेंगे। प्रधानमंत्री मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
100 ज्यादा प्लेन उतरने की उम्मीद:
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी न्योता भेजा है। कई देशों के डेलिगेट्स के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआइपी को आमंत्रण भेजा है। ज्यादातर वीआइपी अपने निजी प्लेन या हेलिकॉप्टर से आयेंगे।