जयपुर/नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बेनीवाल ने शुक्रवार शाम को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को त्यागपत्र दिया।

गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के कारण लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। बेनीवाल अब विधानसभा में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बेनीवाल चौथी बार खींवसर से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version